अनियमित मासिक धर्म -मुझे क्यों हुआ ,अब क्या करूँ ?

अनियमित मासिक धर्म -मुझे क्यों हुआ ,अब क्या करूँ ?

प्रश्न 1 
मासिक धर्म अनियमित होने के मुख्य कारण क्या हैं ?

उत्तर 
महिलायें अक्सर यह शिकायत करती  हैं कि एक तो मासिक धर्म (menses ) समय पर नहीं आता , और जब आता भी है तो साफ़/खुलकर  नहीं होता। इन शिकायतों का  कारण अक्सर  हॉर्मोन गड़बड़ाना  (hormone imbalance  ) होता है।
 -थाइरोइड (thyroid ) हॉर्मोन की कमी
- PCOS -अंडाशय में सिस्ट का होना
- प्रोलैक्टिन (Prolactin) हॉर्मोन का बढ़ना

प्रश्न 2 
अनियमित मासिक धर्म के उपचार (treatment ) के लिए क्या करना है ?

उत्तर 
-आपकी गयनेकोलॉजिस्ट कुछ खून जाँच , जिसमें हॉर्मोन जांच भी शामिल है ,करने की सलाह देगी।
-एक सोनोग्राफी ( Ultrasound of pelvis) करने की सलाह दी जाती है।
-रिपोर्ट के आधार पर 3 -6 महीने का  हॉर्मोन ट्रीटमेंट शुरू किया जाता है।

लेखिका 
डॉ हिमानी गुप्ता
स्त्री रोग तज्ञ
फ़ोन -07506027299

इ मेल - mygynaecworld@gmail.com
वेबसाइट - www.mygynaecworld.com
मदर n केयर क्लिनिक
F 44 / 30 , श्री रो हाउस
सेक्टर - 12 , शिवाजी चौक के पास
खारघर , नवी मुंबई (पास - पनवेल -कामोठे ,कलंबोली,बेलापुर ,तलोजा ,रोड पाली  )
अनियमित मासिक धर्म -मुझे क्यों हुआ ,अब क्या करूँ ? अनियमित मासिक धर्म -मुझे क्यों हुआ ,अब क्या करूँ ? Reviewed by Dr Himani Gupta,Gynecologist,Kharghar,Navi Mumbai on 22:53 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.