मानसिक रूप से स्वस्थ बच्चे को जन्म देना -अब है आपके हाथ

मानसिक रूप से स्वस्थ बच्चे को जन्म देना -अब है आपके हाथ 


-हर गर्भवती माँ का का यह सपना होगा कि उसकी  संतान मानसिक  उस रूप से स्वस्थ हो।

-अब यह संभव है कि गर्भावस्था के दौरान ही यह पता चल सके कि पैदा होने वाला बच्चा क्या नॉर्मल होगा।
-गर्भावस्था के तीन से पांच महीने के दौरान एक सोनोग्राफी की जाती है और गर्भवती माँ के खून की एक जांच भेजी जाती है।
-इन जाँचों के परिणाम को उन माताओं की जाँचों के परिणाम के साथ तुलना की जाती है जिन्होंने मानसिक रूप से नार्मल बच्चों को जन्म दिया। 
-अगर आपकी रिपोर्ट उनसे मेल खाती है तो तो आपके बच्चे के नार्मल होने की ही संभावना है। 

लेखिका 
डॉ हिमानी गुप्ता
स्त्री रोग तज्ञ
फ़ोन -07506027299

इ मेल - mygynaecworld@gmail.com
वेबसाइट - www.mygynaecworld.com
मदर n केयर क्लिनिक
F 44 / 30 , श्री रो हाउस
सेक्टर - 12 , शिवाजी चौक के पास
खारघर , नवी मुंबई (पास - पनवेल -कामोठे ,कलंबोली,बेलापुर ,तलोजा ,रोड पाली  )
मानसिक रूप से स्वस्थ बच्चे को जन्म देना -अब है आपके हाथ मानसिक रूप से स्वस्थ बच्चे को जन्म देना -अब है आपके हाथ Reviewed by Dr Himani Gupta,Gynecologist,Kharghar,Navi Mumbai on 22:38 Rating: 5

No comments:

Theme images by chuwy. Powered by Blogger.